दबंगों ने घर में घुसकर मचाया तांडव
सुमित चौहान
देवर पर आरोप, संपत्ति की लालच में कराया तोड़फोड़
आधे घण्टे बाद मौके पर पहुंची पुलिस
वाराणसी। तुलसीपुर स्थित ताराधाम कॉलोनी निवासी विधवा महिला के घर में सोमवार की रात लगभग एक दर्जन संख्या में पहुंचे दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। राड डंडे से लैश बदमाशों ने तोड़फोड़ और पत्थर बरासये। पीड़िता द्वारा सूचना देने के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस के आने से पहले हमलावर भाग गये। इस दौरान बदमाशों ने बिजली मीटर , खड़ी स्कूटी, मोटरसाइकिल को छतिग्रस्त किया और जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गये। पीड़िता सुषमा ने मंगलवार को अजय पंडित, मोनू यादव, शुभम विश्वकर्मा सहित अज्ञात साथी के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि इसके पहले भी दो बार ये आरोपी उनके घर में घुस चुके हैं और अराजकता फैलाई है।
जानकारी के अनुसार सुषमा के पति की मौत 20 साल पहले हो चुकी है। वह अपने दो बच्चों के साथ ताराधाम स्थित घर में रहती थी। देवर वेद प्रकाश राय से इनका संपति को लेकर विवाद चल रहा है और वेद प्रकाश के कहने पर हमलावर घर में घुसकर तोड़फोड़ किये। पीड़िता का आरोप है की मामले में भेलूपुर पुलिस कार्रवाई के नाम पर लीपापोती कर रही है। अगर उनके साथ आगे कुछ भी घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी भेलूपुर पुलिस की होगी।