चंदौली: मृतक सिपाही के साथ कुछ दिन पूर्व दो सिपाहियों से हुआ था झगड़ा, भाई का आरोप, भाई की हुई है हत्या!
जनसंदेश न्यूज़
पीडीडीयू नगर/चंदौली। स्थानीय कोतवाली में बुधवार की प्रातः सिपाही आशुतोष मिश्र के आत्महत्या में तब नया मोड़ देखने को मिला, जब उनके परिजन थाने पहुंचे। परिजनों ने आशुतोष की हत्या का आरोप लगाया।
मृतक के बड़े भाई दिलीप कुमार ने कुछ दिनों पूर्व हुई फोन बात के हवाले से बताया कि कुछ दिन पूर्व किसी दो व्यक्तियों से झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने आत्महत्या नही की है, बल्की उसकी हत्या की गयी है। इस दौरान परिजन जांच की मांग पर अड़े रहे।
जानकारी पर मौके पर एडीसनल एसपी व सीओ मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढ़ाढ़स देते हुए समझाने बुझाने लगे। अंत में परिजनों ने हत्या का तहरीर देते हुए जांच की मांग की है। अधिकारियों द्वारा जांच के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। तत्पश्चात पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।