बोर्ड एग्जाम देकर लौट रहे छात्र को जमकर पीटा, लहूलुहान अवस्था में छोड़कर हुए फरार


जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। जनता इन्टर कालेज खपडहॉ से दूसरी पाली की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की पुरानी रंजिश को लेकर कुछ छात्रों ने जमकर पिटाई कर दी। सड़क पर गिराकर पीटने से छात्र का सिर फट गया। उसे 108 एम्बुलेस से देर सायंकाल स्थानीय सीएचसी लाया गया।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिसातपुर निवासी आनंद सिंह (18) पुत्र विजयी सिंह और ब्रजेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह मंगलवार को तहसील क्षेत्र के जनता इन्टर कालेज खपडहॉ मे हिन्दी की परीक्षा देने बाइक से आये हुए थे। परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे कि कालेज से थोड़ी दूरी पर पांच की संख्या मे लोगों ने जबरदस्ती बाइक रोकवा ली। ब्रजेश को अलग हटाकर सभी मिलकर आनंद को सड़क पर गिराकर मारना शुरू कर दिया। राहगीरों के जुटने पर छात्र को लहूलुहान अवस्था मे छोड़कर भाग निकले। छात्र के साथी ब्रजेश ने फोन करके 108 एम्बुलेस को बुलाया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार