बिना परीक्षा दिये 2000 पदों पर होगीं बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते है आवेदन


जनसंदेश न्यूज 


नई दिल्ली। West Bengal GDS Recruitment 2020: वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर 2021 वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए 18 मार्च, 2020  तक आवेदन किया जा सकता है।  उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे। appost.in पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देखा जा सकता है और ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।


शैक्षणिक योग्यता 
- इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा होना जरूरी है।  इंग्लिश और मैथ्स में पास होना अनिवार्य है। 


आयु सीमा 
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। 18 फरवरी, 2020 से आयु की गणना की जाएगी। 
अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट अधिकतम आयुसीमा में प्रदान की जाएगी। 


चयन प्रक्रिया 
- ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।  उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। 
- यदि आवेदक ने प्राथमिकता के तौर पर पांच पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर उसका एक से अधिक पदों के लिए चयन हो जाता है, तो उसे एक ही पद के लिए चयनित किया जाएगा।


आवेदन शुल्क 
- अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।  एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- शुल्क का भुगतान पोस्टल सर्कल में उन डाकघरों से किया जा सकता है, जहां भुगतान करने के लिए ऑनलाइन अधिसूचना दी गई है। 
- उन पोस्ट सर्कल का नाम वेबसाइट ( http://appost.in/gdsonline ) पर दिया गया है। 
- भुगतान करने के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या को पीओ काउंटर पर बताना होगा। 


वेबसाइट :  http://appost.in ,  http://appost.in/gdsonline 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार