बिहार जा रही 50 लाख की अवैध शराब हुई बरामद, तीन तस्कर धराए


पुलिस को चकमा देकर तीन तस्कर हुए फरार


एसपी ने पुलिस टीम को दी बधाई

जनसंदेश न्यूज़
सुखपुरा/बलिया। पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बिहार जा रही 50 लाख की अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर हुई कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक का पीछा कर हरियाणा निर्मित अवैध शराब को बरामद किया। इस दौरान तीन तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
प्रेसवार्ता के दौरान थानाध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि मंगलवार की सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर एक ट्रक में अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे है। सूचना मिलते ही मोर्चा संभाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब से लदी ट्रक को पीछा कर पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब बरामद हुआ। इस दौरान तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन तीन अन्य फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गये तस्करों ने बताया कि वें अवैध शराब को बिहार तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे। पकड़ी गई शराब हरियाणा निर्मित है। जिसकी कीमत 50 लाख बताई जा रही है। पुलिस की इस सफलता पर एसपी ने टीम को बधाई दिया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार