BHU Spandan 2020 में अब तक आयोजनों को आपने मिस किया है तो देखें कैमरे की नजर से......
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। छात्र-छात्राओं की सृजनात्मकता व रचना कौशल को वैश्विक फलक देने के मकसद से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 23 से 27 फरवरी के बीच अंतर संकाय युवा महोत्सव ‘स्पंदन’ का आयोजन चल रहा है। इस युवा सृजनोत्सव में साहित्य, नृत्य-गीत-संगीत, नाट्यकला एवं दृश्य कला से संबंधित कुल 31 स्पर्धा आयोजित होगी। इसमें जहां महिला महाविद्यालय व दक्षिणी परिसर-बरकछा भी शामिल होंगे, वहीं दुनिया को अपने हुनर से हैरान करने वाले आइआइटी-बीएचयू के भावी इंजीनियर्स अपनी रचनात्मकता का परिचय देंगे।
अब तक के हुए आयोजनों को अगर आपने मिस किया है तो देखिएं बीएचयू स्पंदन-2020 अब तक की कुछ झलकियां.......