बीबी के इजाजत के बगैर दूसरा निकाह करना शौहर को पड़ा महंगा, पति-सौतन सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। पहली पत्नी के बिना इजाजत के पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली। पत्नी को भनक लगने पर उसने पति तथा उसकी नवविवाहिता पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला महतवाना निवासनी रेशमा बानो पुत्री अतीक अहमद ने अपनी पुत्री का निकाह मोहल्ले के ही शकील अहमद पुत्र सईद अहमद के साथ 2014 में किया था। बताया जाता है कि पति और पत्नी में अनबन चलने लगा। जिसपर रेशमा अपने मयके चली गई। रेशमा बानो का आरोप है कि उसके पति शकील अहमद ने गुपचुप ढंग से आकिला बानो नामक महिला के साथ 15 फरवरी को निकाह करके घर लाया। 
जब पहली पत्नी रेशमा बानो को जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। जिसपर उसे धमकाया गया। रेशमिया बानो ने मऊआइमा थाने में अपने पति शकील अहमद, देवर सलमान, सुहेल तथा ननद शकीला बानो, साफिया बानो, सास मुन्नी बानो सौतन आकिला बानो के खिलाफ मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज करा दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार