बंट गया आमंत्रण कार्ड, अब शादी से इनकार, साहब नहीं सुन रहे थानेदार!
सगाई के बाद दहेज के लिए लोभी परिवार ने तोड़ दी शादी
26 जनवरी को हुई सगाई, एक मार्च को होनी थी शादी
जनसंदेश न्यूज़
चिरईगांव। चौबेपुर थानांतर्गत स्थानीय विकास खण्ड के चांदपुर निवासी खेलाड़ी सोनकर जो दिव्यांग है उनकी बेटी की सगाई 26 जनवरी को शिवपुर थानांतर्गत गिलट बाजार निवासी आजाद सोनकर (22) के साथ हुई। शादी की तिथि एक मार्च तय की गई। लड़की पक्ष शादी का कार्ड बांट चुका है। लेकिन इस बीच सूचना आयी कि दहेज में अब दो लाख की जगह पांच लाख दो वरना शादी नहीं होगी। गरीब परिवार इतना देने में जब असमर्थता जताई तो लड़का पक्ष ने शादी तोड़ दी।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी से लड़की के भाई सुभाष सोनकर ने किया है। लेकिन लेकिन चौबेपुर थाना पुलिस अबतक मुकदमा दर्ज नहीं कर सका बल्कि पीड़ित परिवार को जांच परची काट कर दे दी गई। इस बाबत जब थानाध्यक्ष साहब को फोन कर कारण पूछा गया तो पूरे दिन व्यस्थ थे। पांच बार से ज्यादा फोर कर संपर्क किया गया और हमेसा एक ही जवाब था हाइ लेवल मीटिंग में हूं बाद में बात करूंगा। दोनों बेटियों के अंधे पिता अब बेसुध हैं। थाना से न्याय की उम्मीद छोड़ परिवार अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को तैयार है।