बंद पड़े घर से अनाज का दाना-दाना तक उठा कर गए चोर



जनसंदेश न्यूज़
खुटहन/जौनपुर। धमौर गांव में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी गुरूवार की रात चोरों ने इसी गांव के पूर्व प्रधान सहित दो घरों से लाखों का माल पार कर दिया था। गुरुवार की रात चोरों ने एक बंद पड़े घर को भी निशाना बना दिया। घर में रखा गेहूं, चावल व हैंडपंप में लगा मोनोब्लॉक चोर खोल ले गए। यहां तक कि परिवार को खाने के लिए एक दाना अनाज तक नहीं छोड़ा। 
गांव निवासी बेलाल अहमद सऊदी अरब रहते हैं। उनकी पत्नी कुलसुम पिछले कई दिनों से घर बंद करके अपने मायके खेतासराय गई हुई थी। शुक्रवार को जब वह  अपनी ससुराल वापस धमौर लौटी तो घर का टूटा ताला देखकर उनके होश उड़ गए। घर के अंदर घुस कर देखा तो हैंडपंप में लगा मोटर व बोरे में रखा कुन्तल भर गेहूं उतना ही चावल भी चोर उठा ले गए थे। घर के आंगन में शराब की खाली शीशियां पड़ी मिली। जिसे देख लगता है कि चोर इत्मीनान से यहां बैठ शराब पीए। उसके बाद घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो