बकरी चराने गए थे सगे भाई, तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दोनों की मौत



जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बकरी चराने के गए दो सगे भाइयों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। 
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र स्थित गांव लखमापुर निवासी रामआसरे प्रजापति के 10 वर्षीय पुत्र जीवा व साथ 7 वर्षीय सगा भाई शिवा शुक्रवार की शाम गांव के एक तालाब समीप बकरी चराने गए हुए थे। बकरी चराते समय दोनों तालाब में नहाने चले गए। नहाते समय दोनों डूब गए। डूबने की सूचना परिजनों की तत्काल मौके पर पहुँच गए। आनन-फानन दोनों को किसी तालाब से निकालकर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों सगे भाइयों की जल समाधि होने हुई मृत्यु परिजनों के ऊपर ग़मो का पहाड़ से टूट गया।
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो