बाइक सवारों की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, अधेड़ की गई जान



जनसंदेश न्यूज 
सैदपुर/गाजीपुर। थानाक्षेत्र के हथौड़ी बरगांव स्थित तिरल्ली चट्टी पर शनिवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंचे परिजन शव लेकर घर चले गए। बाद में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
खजुरा निवासी रामजी राजभर 55 पुत्र रामरूप राजभर शनिवार की दोपहर 2 बजे बाइक से कहीं जा रहा था। इस बीच तिरल्ली चट्टी के पास सामने आ रही बाइक से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें रामजी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। लोगों ने पहचान कर रामजी के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद आकर वो शव को घर ले गए। जहां शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दो पुत्र छोड़ गए मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बाद में सूचना पाकर पहुंचे भितरी चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार