अंबेडकर संस्थान में बसपा जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत, बोले पार्टी नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। पार्टी नेतृत्व द्वारा हीरालाल कौशल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को उनका जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अंबेडकर संस्थान पर पहुंचे हीरालाल ने सबसे पहले बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा जताये गए भरोसे पर खरा उरतने की बात कहीं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण करते हुए मुंह मीठा कराया। 
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मुझपर विश्वास करके मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसपर मैं पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरने की कोशिश करूंगा। इसके साथ ही जनपद में पार्टी संगठन को मजबूत करना तथा युवाओं तक बाबा साहब तथा पार्टी के संदेशों को पहुंचा कर उनको पार्टी के साथ जोड़ना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी। इस अवसर महफूज आलम, अजय चौधरी डब्लू, फैयाज अहमद, अनिल राय सहित भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार