अधिवक्ताओं पर फिर जानलेवा हमला, बार के कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर बदमाशों ने बरसायी गोलियां
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोर्ट परिसर में बमबारी की घटना को अभी कुछ घंटे ही बीते थे कि शुक्रवार को बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने लखनऊ बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आदर्श मिश्रा पर जानलेवा हमला किया। ओमेक्स रेजीडेंसी के पास बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए स्कॉर्पियो सवार कोषाध्यक्ष और उनके साथी संगीत पर फायरिंग कर दी। जिसमें गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हमले में बाल-बाल बचे कोषाध्यक्ष और उनके साथी से पुलिस पूछताछ कर जांच में जुट गई।
लखनऊ बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आदर्श मिश्रा अपने साथ उपाध्यक्ष संगीत शुक्ला के साथ सरसवां स्थित एक रिश्तेदार का निर्माणाधीन मकान देखने अपनी स्कार्पियों से पहुंचे हुए थे। इसी बीच गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत ओमेक्स रेजीडेंसी के पास बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कार के अंदर बैठे होने की वजह से आदर्श मिश्रा और संगीत बाल-बाल बचे।
फायरिंग की आवाज सुनकर वहां काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं, मौके से हमलावर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ मौकै पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमले को लेकर वकीलों के बीच आक्रोश व्याप्त है।