अचानक गड़गड़ाह के साथ सफेद हो गई सोनभद्र की सड़कें, सकतें आएं किसान तो कई लोगों ने उठाया लुफ्त
जनसंदेश न्यूज़
रेनुकूट/म्योरपुर/सोनभद्र। ढ़लते ठंड के बीच रविवार की रात्रि कुदरत ने एक ऐसा करिश्मा दिखाया। जिसे देख हर कोई दंग रहा गया। दरअसल रविवार की रात्रि जनपद में कुछ जगहों पर हुई बारिश में इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई कि लोगों को लगा कि यह सोनभद्र नहीं बल्कि कश्मीर है। जिले के रेनुकूट और म्योरपुर में हुई बर्फबारी से पूरी सड़कों पर सफेद चादर फैल गया। कई लोगों इस बर्फबारी का आनंद भी उठाया तो किसानों के माथे पर चिंता लकीरें साफ दिखीं।
रेनुकूट संवाददाता के अनुसार स्थानीय चौकी क्षेत्र में रविवार की देर शाम गरज चमक के साथ भीषण बारिश हुई। इस दौरान जमकर बर्फबारी की आवाज से लोग काफी भयभीत हो गए और अपने-अपने घरों में दुबक गए। खपड़े और टीन की छतों पर इसकी आवाज से एक बारगी लोग सकते में पड़ गए। बादलों की गड़गड़ाहट के बीच एकाएक ओले पड़ने की वजह से जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बारिश भी शुरू हो गई। किसानों का मानना है कि इस बर्फबारी की वजह से खेतों में पड़ी फसलों को काफी नुकसान होगा। आधे घंटे की भीषण बर्फबारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन फसलों को लेकर लोग चिंतित रहे।
म्योरपुर संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र में भी रविवार की देर शाम गरज चमक के साथ भीषण बारिश और बर्फबारी हुई। इस दौरान भारी बर्फभारी कई लोगों ने इस आनंद उठाया और बर्फबारी से सफेद हुई सड़कों ने कश्मीर जैसा अहसास कराया। लोगों का मानना है कि इस भीषण बर्फबारी से किसानों को काफी नुकसान उठाया पड़ेगा। क्योंकि खेतों में पड़ी फसलें भीषण बर्फबारी के साथ पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।