अचानक गांव में पहुंचे डीपीआरओ, सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज का निर्देश


जिला पंचायत राज अधिकारी पहुंचे भटपुरवा खुर्द, लिया जायजा


पांच माह से सचिव न तो गांव में गया और न ही कोई कार्य कराया

जनसंदेश न्यूज
पिंडरा। सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने सरकारी कार्यों में सहयोग न करने, कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न आरोपों में पिंडरा ब्लाक के भटपुरवा खुर्द ग्राम पंचायत में तैनात सचिव भागवत विश्वकर्मा के खिलाफ रपट दर्ज कराने का निर्देश दिये है। शनिवार को इस गांव में औचक मुआयने पर पहुंचे डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह की रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने यह फैसला लिया।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्री सिंह ने भटपुवा खुर्द में कराये गये विकास कार्यों की जायजा लेने पहुंचे थे। मौके पर कई शौचालय आधे-अधूरे और खस्ताहाल पाये गये। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि सचिव ने बीते पांच माह से यहां न तो किसी टायॅलेट का निर्माण कराया और न ही किसी प्रकार का भुगतान किया। इस पर डीपीआरओ ने सचिव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की संस्तुति की। इसी क्रम में उन्होंने मंगारी स्थित ब्लाक मुख्यालय सभागार में तैनात सभी सचिवों के साथ बैठक की। जिसमें एनओएलबी निर्माण, सीए ऑडिट, एलबम और सामुदायिक शौचालयों के लंबित कार्य प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिये।
दूसरी ओर, सीडीओ श्री हुल्गी ने गलत जीओ टैगिंग, गत वर्ष 30 सितंबर के बाद गांव में न जाने समेत शौचालय निर्माण में सहयोग न करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में सचिव भागवत विश्वकर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिये। इससे पूर्व निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने साफ-सफाई की अनदेखी, कई विकास कार्य अधूरे मिलने और उसी ग्रामसभा के पुरवे बरईपुर बनवासी बस्ती में सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा पाये जाने पर भागवत की जमकर क्लास ली।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार