आपस मे भिड़े बाराती,कई लोग हुए घायल


सेवापुरी।  कपसेठी थाना क्षेत्र के बहरीनाला के पास मंगलवार को दोपहर को बराती आपस मे भिड़ गए। कई बरातियों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। यह देख गांव के लोग दौड़ा लिए तो हमलावर भाग निकले। इसमें पांच बराती घायल हो गए।


कपसेठी थाना के कालिकाधाम निवासी उदय कुमार की बरात सोमवार कोजौनपुर निगोह गई थी। किसी बात को लेकर शराब के नशे में धुत बराती आपस में मारपीट कर लिए किन्तु कुछ लोगों के समझाने पर मान गए। इससे नाराज कुछ बराती सोमवार की रात ही कालिका धाम वापस आ गए। मंगलवार को जब बरात लौटी तो लाठी डंडा लेकर दस की संख्या में युवक बहरीनाला,कंधिया फाटक के पास योजना बना कर बैठे। युवकों ने बरात आते  ही बरातियों की पिटाई शुरू कर दी। बराती अपनी बाइकों को छोड़ कर भागने लगे। भाग रहे बरातियों ने शोर मचाते हुए धनापुर गांव की तरफ भागने लगे। यह देख ग्रामीण लाठियां लेकर दौड़ा लिए तो हमलावर भाग निकले। मारपीट में शुभम कुमार, अमित कुमार मोदनवाल, सचिन व शिव कुमार घायल हो गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार