आ रहे हैं पीएम: सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर ना मार सकें, देखें फोटो
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। आगामी 16 फरवरी को पीएम मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में गुरूवार को वाराणसी के पुलिस लाइन में पीएम की फ्लिट के साथ टीएमसी ग्रांउड में उनके हेलीकाफ्टर के लिए हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। वहीं जंगमबाड़ी मठ में मठ को सजाने-संवारने के साथ ही मंच तैयार किया जा रहा है।
देखिएं फोटो......
जंगमबाड़ी मठ में तैयार होता मंच
टीएमसी ग्राउंड में बनता हेलीपैड व लगा स्कैनिंग मशीन