7 साल पहले घर से अचानक गायब हो गई थी मां, वाराणसी में कुछ इस प्रकार हुए भेंट, छलके आंसू


अपना घर आश्रम को 5 महीने पहले मंडुवाडीह से मिली थी महिला 



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। अपना घर आश्रम के समाजसेवियों व मध्यप्रदेश के धार जिले के एसपी के सहयोगात्मक रवैये से मंगलवार को एक परिवार अपनी बिछड़ी मां से 7 साल बाद भेंट हो पाया। अपनी मां से मिलने बाद परिवार के आंखों में खुशी के आंसू झलक पड़े। परिवार के इस मार्मिक मिलन को देख एक बारगी वहां उपस्थित सबकी आंखे नम हो गई। 
विदित हो कि अपना घर आश्रम वाराणसी ने 5 माह पूर्व वाराणसी के मंडुवाडीह स्टेशन के बाहर लावारिस असहाय अवस्था में भूखी प्यासी पड़ी मिली थी। जिसे अपना घर आश्रम के लोगों ने उसे वापस लाया। उन्हें जब आश्रम लाया गया था तो उनकी मानसिक स्थिति स्थित नहीं थी। आश्रम में लगातार उपचार और सेवा के बाद महिला के मानसिक स्थिति में थोड़ा सुधार आया। 
जिसके बाद महिला ने अपना नाम प्रभु द्रोपदी उर्फ माया बताते हुए अपने घर का पता मध्य प्रदेश के धार जिले में बताया। जिसके बाद आश्रम ने धार जिले के पुलिस एसपी से सम्पर्क स्थापित कर महिला की स्थिति से अवगत कराया। जहां एसपी के अति सहयोगात्मक रुख के कारण महिला का घर धार जिले के राजगढ़ तहसील में मोहनखेड़ा के पास सरदारपुर गांव निकला। 
उनकी फोटो को देखकर उनके गांव वालों ने तुरंत पहचान लिया। जिसके बाद उनके दोनों बच्चे परिवार के अन्य सदस्य जो अब इनकी मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। वें अपनी मां को देखते ही खुशी से उछल पड़े। अपना घर आश्रम वाराणसी में अपने माता के सकुशल होने की सूचना राजगढ़ थाने के इंचार्ज से मिली। 
सूचना मिलते ही यह लोग तुरंत मध्य प्रदेश से सीधे बनारस की ओर प्रस्थान कर गए। यहां आने पर उन्होंने बताया कि उनकी मां 7 साल पहले घर से एक दिन अचानक गायब हो गई। जिसके बाद उन्होंने इनकी काफी खोजबीन की। जब वें नहीं मिलीं तो राजगढ़ थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।  
अपने मां को सकुशल देखकर आते ही उनके आंखों से आंसू छलकने लगे। जिसके बाद महिला का बेटा व परिवार के अन्य लोग आश्रम को धन्यवाद देते हुए विदा कराकर अपने घर की ओर रवाना हुए। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार