17 पशुओं के साथ तीन तस्कर धराएं, बिहार जा रहे थे गोवंश



(DEMO PIC)


जनसंदेश न्यूज 
जमानियां/गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर मोहम्मदपुर नहर पुलिया के पास शनिवार की दोपहर करीब 3.30 बजे 17 गोवंशों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अभियुक्त भागने में कामयाब हो गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटि है। 
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिली कि पैदल गोवशों को लेकर कुछ लोग देवेथा के रास्ते बिहार जाने के फिराक में है। जिस पर गश्त कर रहे उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक ने हमराहियों के साथ घेराबंदी कर के तीन अभियुक्तों सहित 17 मवेशियों को कोतवाली ले आयी। 
इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मच्छरमारा गोपालपुर के रास्ते दवेढी होते हुए बिहार वध के लिए 17 मवेशियों को ले जाया जा रहा था। जिसको उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराही विवेक पाण्डेय, बलवंत सिंह, शिवा कुमार, प्रदीप कुमार ने गोपालपुर मोहम्मदपुर नहर पुलिस के पास से तीन अभियुक्त सुरेन्द्र बिन्दख् सुनील बिन्द निवासीगण रामपुर सलेमपुर, छोटु गौंड निवासी पिपरीडीह जनपद को पकड़ लिया। एक अभियुक्त दिनेश बिन्द निवाी अमादपुर थाना जमानियां भागने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तों पर कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार