व्यापारी लूट में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार
मौका पाकर दो फरार, पुलिस दे रही दबिश
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। गत वर्ष नौ दिसम्बर को कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यापारी से गोली मारकर पचास हजार की लूट के मामले में क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश मनोज उर्फ पुलपुल को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल दो आरोपित सुनील यादव उर्फ पोलाक व आकाश यादव अभी फरार है। सुनील पर कोलकाता समेत यूपी के कई जिलों में हत्या व लूट के मुकदमें दर्ज है। आकाश पर आठ मुकदमे दर्ज है।