विवाहिता की हत्या कर शव को बाथरूम में फंदे से लटकाया
खिचड़ी पहुंचाने पहुंचे भाई ने पुलिस को बुलाया
पति, सास-ससुर सहित दो देवरों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। जनपद के अदलहाट थाना के कौड़िया कला गांव में ससुरालियों ने विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर उसके शरीर को साड़ी के सहारे बाथरूम में लटका दिया। बहन के ससुराल खिचड़ी लेकर पहुंचे भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास-ससुर के साथ दो देवरों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुट गई।
सूचना के मुताबिक कौड़िया कला निवासी हीरा बिंद के साथ जुलाई 2012 में जमालपुर थाना क्षेत्र के महेवा ग्राम निवासी सिरगू ने अपनी पुत्री मुन्नी देवी (25) का विवाह किया। आरोप है कि बहन के ससुरालीजन शादी के बाद से ही दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
मृतका का भाई कुलदीप बहन के घर खिचड़ी पहुंचाने आया। लेकिन घर पर किसी की मौजूदगी ना देख, उसने कई बार फोन कर पूछताछ की। गोलमोल जवाब मिलता देख उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने बाथरुम में साड़ी के सहारे लटक रहे विवाहिता के शव को रात में ही थाने ले आयी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, दो देवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।