वीसी के पैसे को लेकर विवाद में फायरिंग

- पुलिस का कहना सीसीटीवी फुटेज जांच में गोली चलने की पुष्टि नहीं


जनसंदेश न्यूज


सेवापुरी।  क्षेत्र के स्थानीय बाजार में रविवार की देर रात वीसी के पैसे को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से राहुल उर्फ विकास बाल-बाल बच गया।   घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने घायल युवक को पीएचसी में भर्ती कराया गया। 
घटना रविवार को देर रात जंसा बाजार स्थित शराब की दुकान के पास की बताई जा रही है। 
आरोप है कि वीसी के पैसे को लेकर बृजेश मिश्रा व राहुल उर्फ विकास मिश्रा के बीच यहां विवाद हो गया। इस दौरान  बृजेश ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली उसके सिर के पास से गुजरी जिसमें वह घायल हो गया।  हालांकि पुलिस ने जब सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल शुरु की तो इसमें गोली चलने जैसी कोई बात पुष्टि नहीं हुई। बल्कि मारपीट के दौरान चोट लगने की बात बताई गई। थानाध्यक्ष रामाशीष का कहना है कि फायरिंग (गोली)नही चली है बल्कि मारपीट हुयी है। उन्होंने बताया कि सीसी टीवी फुटेज में गोली चलने का प्रमाण नही मिला है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार