वाराणसी केे कचहरी परिसर में भिड़े अधिवक्ता

एक दूसरे पर लूट और जान से मारने का कराया मुकदमा  दर्ज



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। कचहरी परिसर में पुराने विवाद में दो अधिवक्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान मारपीट और गाली गलौच देख यहां आये प्रतिवादी भी दंग रहे गए। दोनों अधिवक्ताओं ने कैं ट थाने में एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया।


सारनाथ तिलमापुर निवासी अजीत कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया कि बरईपुर निवासी अभिषेक तिवारी पुराने विवाद में अपने कुछ अन्य साथियों के साथ परिसर में उनके साथ मारपीट की और सोने की चेन छीन लिया। जबकि अभिषेक तिवारी ने अजीत पर दर्जन भर लोगों के साथ धारदार हथियार से हमला करने करने और चेन छीनने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। दोनों की तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने हत्या के प्रयास व लूट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।


दो पुलिसकर्मी निलंबित


काम में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने रोहनिया थाने में तैनात रामानंद यादव व आरक्षी अजय गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि रोहनिया पर पंजीकृत मुकदमें से वांछित अभियुक्त सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में कचहरी लाया गया था। पुलिस दस्तावेज का काम करा ही रही थी कि इस बीच वह मौका पाकर फरार हो गया। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


एसएसपी से गुहार


जंसा। भाई नहीं होने की वजह से मायके में रहकर मां बाप की सेवा कर रही विवाहिता बेटी को जमीन विवाद में पड़ोसियों को मारापीटा। इस मामले में संबन्धित थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा करने से नाराज पड़ोसियों ने एक बार फिर महिला के घर पहुंचे और यहां से जल्द ससुराल चले जाने धमकी दी। इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी से जानमाल की गुहार लगाई।


जानकारी के अनुसार लच्छीपुर रामेश्वर निवासिनी  अपने मायके गद्दोपुर मे रहकर मां बाप की सेवा करती है। आरोप है कि  जमीन विवाद को लेकर 30 दिसंबर को पट्टीदार दिनेश, सत्यनारायण, राजू सिंह और इंद्रजीत गोलबंद होकर महिला संजू सिंह को मारने पीटने लगे। घटना में उसे गंभीर चोट आयी। दीनदयाल अस्पताल में मेडिकल मुआयना के बाद इन चारों के खिलाफ नामदज मुकदमा दर्ज किया गया। से बात आरोपियों को नागवार लगी और उसे फिर से धमकी देने पर उतर आये हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार