वाहनों की चोरी कर गैर जनपद बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार


चोरों के गैंग से एक चोरी की बोलेरो पिकप बरामद



जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के भैसौड बलाय पहाड़ पर हुई ट्रैक्टर चोरी के दर्ज मुकदमें में पुलिस को एक कामयाबी मिल गयी। मंगलवार को नौ बजे दिन चोरों का गैंग ब्रहमबाबा पहाड़ी पर होने की मुखबीर की सूचना पर चौकी इंचार्ज ड्रमण्डगंज योगेश पाण्डेय एंव स्वाट टीम प्रभारी राम स्वरूप वर्मा के साथ मौके पर पहुंच कर धर दबोचा। 
बताते चलें कि भैसौड बलाय पहाड़ निवासी सुरेंद्र कुमार केसरी के घर पर खड़ा ट्रैक्टर 25 व 26 दिसंबर की रात चोरों ने ट्रैक्टर को चुरा लिया था। परिजनों की तहरीर पर 26 तारीख को मुकदमा हलिया थाने में पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल के निर्देशन में टीम ट्रैक्टर चोरों का पता लगा रही थी कि मंगलवार को 9 बजे दिन ड्रमंण्डगंज स्थित बरम बाबा के पहाड़ी पर पांच चोरों को चोरी की फिराक में आए हुए है की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया। जिसमें सोनू सिंह उर्फ बच्चू सिंह पुत्र लाल बहादुर निवासी बीरापुर थाना सोरांव जिला प्रयागराज, धर्मराज यादव पुत्र शिवहर यादव निवासी लाल बाजार त्रिलोचनपुर थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़, सुनील कुमार उर्फ शिवा पटेल पुत्र रामफल पटेल निवासी पुरे बख्शी का पूरा थाना हाथी गांव जिला प्रतापगढ़, जमुना प्रसाद पुत्र सदाशिव यादव निवासी जादवपुर थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़, विजय सिंह पुत्र राकेश बहादुर सिंह निवासी आयत थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ के हैं। 
चोरों के पास से चोरी की हुई एक पिकअप बोलेरो पकड़ी गई है। पूछताछ में चोरों ने बताया कि चोरी कर वाहनों को अन्यत्र ले जाकर दूसरे जनपदों में बेच दिया जाता है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में चौकी इंचार्ज ड्रमंडगंज योगेंद्र पांडेय, उप निरीक्षक विजय कुमार, स्क्वाट प्रभारी रामस्वरूप वर्मा की टीम रही। चोरों के पास से एक अददत पिकप बोलेरो बरामद कर ली गई है।  ट्रैक्टर को भी चुरा कर बेचने की बात चोरों ने स्वीकार किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार