ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत


गंभीर रूप से घायल एक युवक का चल रहा ईलाज




जनसंदेश न्यूज़
भदोही। जिले के चौरी थाना के चौरी चौराहे के पास ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे का ईलाज किया जा रहा है। 
बताया जाता है कि राम इकबाल सोलंकी (35) निवासी सेवापुरी गुरूवार को अपने किसी दोस्त के साथ अपनी बाइक से भदोही जा रहा था। अभी वह चौरी बाजार के पास पहुंचा ही था कि अचानक ट्रक की चपेट में आने से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने राम इकबाल सोलंकी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल एक अन्य का ईलाज किया जा रहा है। 
जानकारी के अनुसार मृतक की शादी करीब 7 वर्ष पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही ट्रक को भी चालक सहित पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार