टहलने निकले पूर्व प्रधान की बदमाशों ने गोली मार की हत्या, मचा हड़कंप
पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे थे पूर्व प्रधान
जनसंदेश न्यूज
मऊ। सुबह-सुबह मार्निंग वाक पर निकलें पूर्व प्रधान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर कोईरियापार संपर्क मार्ग पर बदमाशों ने पूर्व प्रधान को निशाना बनाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि पूर्व प्रधान आगामी ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे थे।
सूचना के मुताबिक शेखवलिया निवासी पूर्व प्रधान बिजली यादव (39) प्रतिदिन की भांति रविवार को अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। अभी वें अपने घर से 200 मीटर दूर ही पहुंचे थे कि घात लगाये बदमाशों ने उनके कनपटी पर बंदूक सटाकर गोली मारते हुए फरार हो गये।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण उनको अस्पताल ले जाने की तैयारियों में लगे हुए थे कि इसी बीच उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई।