सिरफिरे युवक ने 24 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस पर फेंका हथगोला, कोतवाल सहित तीन घायल, भारी फोर्स तैनात


जनसंदेश न्यूज़
फर्रुखाबाद। जनपद के मोहम्मदाबाद के करथिया गांव में गुरुवार शाम एक सिरफिरे ने 24 बच्चों को बंधक बना लिया और फायरिंग शुरू कर दी। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिलीं पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। जहां बच्चों की बचाने के लिए घर के करीब पहुंचे कोतवाल पर युवक ने हथगोला फेंक दिया। जिसमें कोतवाल सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर एसपी सहित अन्य आला अधिकारी व कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। घटना को लेकर एक तरफ गांव में जहां दहशत का महौल है।  
बच्चे के जन्मदिन का बहाना देकर बुलाया घर
करथिया गांव निवासी सुभाष बाथम ने गुरूवार को अपने बच्ची का जन्मदिन बताकर गांव के बच्चों को अपने घर बुलाया। जिसके बाद वह उन बच्चों को एक कमरे में बंधक बना लिया। काफी देर तक जब बच्चे नहीं पहुंचे तो परिजन ढूढ़ते हुए उसके घर गए। जिसके बाद युवक फायरिंग करने लगा। 
आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जहां कोतवाल घर के अंदर प्रवेश चाहे तो उनके ऊपर हथगोला फेंक दिया। जिससे वह और दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर युवक को समझाने के लिए क्षेत्रीय विधायक नागेन्द्र सिंह व एसपी अनिल मिश्रायुवक को समझाना चाहा, तो वह गाली गलौज करने लगा। वहीं गांव ही उसका दोस्त अनुपम उसे समझाने पहुंचा तो वह उस पर फायरिंग कर दिया। जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस से पकड़वाने की रंजिश में गांव वालों से लिया बदला
ग्रामीणों के मुताबिक शातिर सुभाष वर्ष 2001 में गांव के मेघनाथ बाथम की गोली मारकर हत्या कर चुका है। इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा भी चुकी है, लेकिन हाईकोर्ट से वह जमानत पर चल रहा है। तीन माह पूर्व वह चोरी में पकड़ गया था। डेढ़ माह पूर्व वह जेल से छूटकर घर आया था। पुलिस से पकड़वाने की रंजिश में गांववालों को सबक सिखाने को शातिर युवक ने अपनी एक वर्षीय बेटी के जन्मदिन के बहाने गांव के 24 बच्चों को अपने घर बुलाकर कैद कर लिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार