शादी में शामिल होने जा रहे है लॉन तो रहे सावधान! और इस खबर पर जरूर दें ध्यान...... 

लॉन से अगवा बच्ची बंद कमरे में मिली


आठ साल की बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूस कर चादर में बांध दिया गया था


लॉन कर्मचारी की हुई जमकर पिटाई, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती 

जनसंदेश न्यूज़
सारनाथ। स्थानीय थाना क्षेत्र के अकथा इलाके के एक लॉन में शादी समारोह से बच्ची को अगवा कर कमरें में बंद कर दिया गया। अगवा करने वाले लॉन कर्मचारी की जमकर पिटाई हुई। बाद में उसके साथी समेत दो आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है कि रिटायर्ड नगर निगमकर्मी के बेटे की शादी अकथा स्थित एक लॉन में गुरुवार को आयोजित हुई। शादी सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह बारात की विदाई हो रही थी। इसी दौरान दूल्हे के रिश्तेदार की एक आठ वर्षीया बच्ची गायब हो गई। कुछ देर बाद जब परिजन बच्ची को खोजने लगे तो वह नहीं मिली तो लोग सन्न रह गए। काफी देर यहां-वहां खोजने के बाद लोग ढूंढते-ढूंढते एक कमरे के पास पहुंचे तो पाया कि वह बंद है। 
लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कमरे को खुलवाया तो कमरे में बच्ची एक चादर में बांधी हुई पायी गयी। उसी कमरे में एक लॉनकर्मी मनोज कुमार मौर्य भी मिला। बच्ची को सुरक्षित कर लोगों ने कर्मचारी को जमकर पीटा और कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया। इसी दौरान एक अन्य लॉन कर्मचारी भी पकड़ा गया। 
मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले दोनों लॉनकर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए भेज दिया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर वालों का कहना था कि यदि कुछ देर और हो जाती तो बच्ची के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जबकि कर्मचारी का कहना था कि रात में कोई महिला ही इस बच्ची को कमरे में सुलाया था, जिसमें वह रहता है। यह सब कुछ गलतफहमी में हुआ। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तक घर वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पकड़े गये बेनीपुर निवासी मनोज कुमार मौर्य व आजमगढ़ निवासी राम अचल से पूछताछ की गयी है। गंभीर रूप से घायल एक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे को पूछताछ कर छोड़ दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार