ससुराल जा रहे युवक की रोकी कार, दी धमकी


दो वाहन से दस की संख्या में थे बदमाश, ग्रामीणों को देख भागे


चौबेपुर।  गांव निवासी आशीष कुमार चौबे अपनी पत्नी के साथ कार से ससुराल जा रहा था। इस बीच सफारी सवार कु छ लोगों ने उसे रोक लिया और असलहा निकाल जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस मामले में 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।


चौबेपुर गांव निवासी आशीष चौबे अपने एक सहयोगी भगतुआ निवासी श्रीकांतकांत उपाध्याय की कार से मंगलवार को पत्नी संग ससुराल हाथीडीह जंसा जा रहा था। आरोप है कि जंसा चौखंडी के पास बोलेरो और सफारी सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा निकला जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बीच वहां पहुंचे कुछ लोगों ने जब ललकार मारी तो सभी भाग निकले। तहरीर पर चौबेपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच में जुट गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो