संविदाकर्मियों का कार्य बहिष्कार एक को

 


भिखारीपुर में हुई बैठक में वेतन न मिलने का उठा मुद्दा


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन की मंगलवार को भिखारीपुर स्थित संगठन कार्यालय में हुई बैठक में संविदा कर्मचारियों ने एक फरवरी से पूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा की। चेतावनी दी कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इतना ही नहीं, भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम कार्यालय पर एक फरवरी को प्रात: आठ बजे प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा।


संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय ने कहा कि पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी ने कई बार संविदा कर्मचारियों का वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद अब तक पांच महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। ऐसे में वह अब पूरी तरह कार्य बहिष्कार करने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचा है। बहिष्कार में गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर समेत आसपास के कई जिलों के संविदा कर्मचारी हिस्सा लेंगे। पूर्वांचल सचिव राहुल कुमार ने बताया कि वर्ष 2005 तक विभाग में नियुक्त कर्मचारियों को भी राज्य सरकार की भांति पेंशन की सुविधा दिया जाना चाहिए। पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाना चाहिए और जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर टीजी-टू को प्रोन्नत किया जाना चाहिए। बैठक में शशि सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, वेद प्रकाश राय, दिलीप कुमार पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।


 


पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आज


करेंगे कई योजनाओं की समीक्षा


जितेंद्र श्रीवास्तव


वाराणसी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन व प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार बुधवार को गर्मी को लेकर की गई तैयारियों, राजस्व वसूली, आसान किस्त योजना, सौभाग्य योजना समेत कई योजनाओं की समीक्षा करेंगे। भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम सभागार में होने वाली बैठक में बनारस के सभी अधिशासी अभियंताओं और एसडीओ को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।


बैठक में चेयरमैन अरविंद कुमार बनारस में चल रही आईपीडीएस, स्मार्ट मीटर लगाने समेत अन्य योजनाओं की प्रगति के साथ ही उसमें आने वाली बाधाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। इस दौरान राजस्व वसूली को बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। साथ ही आसान किस्त योजना के तहत बकायदारों का पंजीकरण व डिस्कनेक्शन अभियान समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा होगी। बैठक में पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी के बालाजी के साथ ही सभी निदेशक व मुख्य अभियंता भी मौजूद रहेंगे। मंगलवार को चेयरमैन ने मीरजापुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार