समितियों पर प्याज उपलब्ध
चिरईगांव। स्थानीय विकास खंड के औद्यानिक सहकारी समिति भगतुआ और गौराकलां पर उद्यान विभाग की ओर से आमलोगों के लिए 65 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराया गया है। रविवार को भगतुआ औद्यानिक समिति के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि उद्यान विभाग इस केंद्र से प्याज की फुटकर बिक्री की जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त के मुताबिक भगतुआ और गौराकला औद्यानिक सहकारी समिति को 4-4 कुं. प्याज मुहैया कराया गया है।