सैन्य अधिकारी व उसके बुजुर्ग पिता से मारपीट


-जिला बदर व गुंडा एक्ट की हो चुकी है कारवाई


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। छावनी क्षेत्र के एक बंगले में रहने वाले बुजुर्ग के साथ बंगले के एक हिस्से में रहने वाले अन्य लोगों के द्वारा मारपीट करने व घटना की जानकारी देने पर पहुचें सैन्य अधिकारी उसके बेटे के साथ भी मारपीट करने, भारतीय सैनिक को गाली गलौज देने के मामले में कैण्ट पुलिस ने पिता पुत्र,समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि मारपीट करने वालो में से कुछ पर 2015 में गुंडा एक्ट तथा 2016 में जिला बदर की करवाई जिला प्रशासन की ओर से की जा चुकी है।  जब की सभी उस बंगले में अब भी अवैध रूप से हॉस्टल का संचालन कर रहे हैं।


39 जीटीसी में सैन्य अधिकारी के पद पर कार्यरत कर्नल वी अब्राहम के पिता केवी अब्राहम (86) के अनुसार वह छावनी के बंगला नम्बर 12 में रहते हैं।12 जनवरी को शाम पांच बजे जब वह बाहर टहल रहे थे, तब उसी बंगले के एक हिस्से में रह रहे बेनजोन,सुशन जॉन विकास आलोक व एनआरआई बेनजॉन का बेटा आइसर जॉन उन्हें गालियां देते हुए प्रताड़ित कर रहे थे। परेशान हो कर उन्होंने 39 जीटीसी में बेटे कर्नल वी अब्राहम को सूचना दी। पिता की सूचना पर पहुंचे सैन्य अधिकारी के साथ भी सभी ने मारपीट व बदतमीजी की। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार