सड़क दुर्घटना मे एक की मौत,दो घायल


 
विनोद सिंह 
सेवापुरी।  कपसेठी थाना क्षेत्र के दौलतिया स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। खड़ी ट्रक में बाइक सवार के घुस जाने से एक की मौत हो गई जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार युवक भदोही की  तरफ जा रहे थे। बाइक  की रफ्तार तेज होने की वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने घायलों को सेवापुरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। 
  कपसेठी थाना क्षेत्र के भरहरिया निवासी मदन राजभर ,बरस्ता गांव निवासी बुझारत राम और सनीराम एक ही बाइक पर सवार होकर भदोही मजदूरी के लिए जा रहे थे।  बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से असंतुलित बाइक सीधे खड़ी ट्रक में जा घुसी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मदन राजभर को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार