रिवाल्वर लहराते हुए भाग रहे युवक को पीआरवी 112 ने दौड़ा कर दबोचा


जनसंदेश न्यूज 
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। डायल 112 की पुलिस ने रविवार को दोपहर में सक्रियता दिखाते हुए एक अभियुक्त को तमंचे के साथ दौड़ाकर धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पी आर बी 2325 डायल 112 की पुलिस टीम रविवार को लगभग दो बजे गजना मोड़ की तरफ गश्त कर रही थी। तभी उनके वायरलेस पर कॉल आया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हनुवाडीह मोड़ पर सीता राम इंटर कॉलेज के पास एक युवक रिवाल्वर लेकर किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से खड़ा है। 
सूचना मिलते ही पी आर बी 2325 की टीम उक्त कॉलेज के पास पहुंच गयी। डायल 112 की पुलिस को देख वह युवक रिवाल्वर लहराते हुए भागने लगा। पी आर बी 2325 टीम के आरक्षी दिनेश उपाध्याय व हेड कांस्टेबल विद्या भूषण राय ने दौड़ा कर उक्त युवक को रिवाल्वर सहित दबोच लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमन हरिजन पुत्र अनिल कुमार हरिजन निवासी नैपुरा थाना गौराबादशाहपुर बताया। 
डायल 112 की टीम द्वारा तत्संबंधी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर मयफोर्स के साथ हनुवाडीह चौराहे के पास पहुंचे थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर सुरेश कुमार को डायल 112 की टीम ने उक्त युवक अमन हरिजन को रिवाल्वर के साथ सौप दिया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 की टीम द्वारा रविवार को पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आज 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर के अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार