रिश्तेदार ने वर्षों तक किशोरी का किया शारीरिक शोषण, पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो एसपी ने लगाई गुहार


एसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जनसंदेश न्यूज़
महराजगंज/जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिक किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका एक दूर का रिश्तेदार उससे शादी का झांसा देकर वर्षाे तक शारीरिक शोषण किया। जब उसने घर जाने की जिद्द की तो वह मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि एक हफ्ते पूर्व जिसकी लिखित सूचना पुलिस को दिया, लेकिन पुलिस सुलह करने का दबाव बनाने लगी। शुक्रवार एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
जानकारी के क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ जौनपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार से गुरुवार तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका एक रिश्तेदार उससे शादी का झांसा देकर उससे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया और उसका बड़ा भाई सुरेंद्र महीनों पूर्व उसके घर आया उसे बहला फुसलाकर अपने छोटे भाई जितेंद्र के पास ले गया। आरोप लगाया कि जितेंद्र उसे ट्रक से बिहार ले गया। जहां एक चंडी देवी मंदिर में मेरे मांग में सिंदूर डाल दिया और साथ रखने की बात कही। जिसके चार दिन बाद उसने मुझे घर पहुंचा दिया। 
लेकिन कुछ दिन बाद जब घर आया तो बीते 21 जनवरी को उसके घर जाने की जिद्द किया, तो गाली गलौज और मारने की धमकी दिया। किशोरी ने बताया कि अपनी मां को सारी बात बताई और मां के साथ थाने जाकर पुलिस को तहरीर दिया। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ना दर्ज करते हुए सुलह का दबाव बनाने लगी। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। अंततः एसपी के निर्देश पर पुलिस प्रतापगढ़ पट्टी पाठकौलीनिवासी जितेंद्र कुमार व सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस सम्बंध में एसओ अंगद तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मकुदमा दर्ज कर लिया गया है।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार