पेंशन बनवाने की बात कहकर दिव्यांग युवती को घर ले गया युवक, किया दुष्कर्म
पीड़िता के पिता ने युवक सहित दो के खिलाफ दी तहरीर
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक ने दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म किया है। युवक ने युवती को विकलांग पेंशन बनवाने का लालच देकर घर ले गया। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी समेत दो खिलाफ नजदीकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सूचना के मुताबिक शहर के एक कालोनी निवासी उसकी 14 वर्षीया दिव्यांग किशोरी के घर पुरकाजी क्षेत्र के गांव दुहेली तुगलकपुर निवासी एक युवक का घर आना-जाना था। गुरूवार को युवक ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ उसके घर पहुंचा और दिव्यांग किशोरी की विकलांग पेंशन बनवाने के लिए उस अपने साथ ब्लॉक ले जाने की बात कही।
परिजनों ने विश्वास कर किशोरी को उनके साथ भेज दिया। जिसके बाद दोनों युवक किशोरी को गांव शेरपुर के मकान में ले जाकर किशोरी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन पीड़ित किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।