पार्क में खेल रही मासूम से दुष्कर्म की कोशिश

आरोपी को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा
शराब के नशे में धूत था आरोपी




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर के लंका थाना क्षेत्र के नगवा स्थित रविदास पार्क में एक खेल रही पांच वर्षीया मासूम से एक युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची को उठाकर पार्क के पीछे ले जाने के दौरान वहां मौजूद लोगों की नजर युवक पर पड़ गई। लोगों ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटा और उसे पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गये युवक का नाम संतोष निवासी भभुआ बिहार बताया जा रहा है।
बच्ची की मां ने बताया कि सुबह जब वह नहा रही थी कि इसी बीच आरोपी युवक ने पार्क में खेल रही उसकी बच्ची को मुंह दबा कर उठा लिया और दुष्कर्म की नियत से पार्क के पीछे ले जाने लगा। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी शराब के नश में धुत था।
दूसरी तरफ युवक की दरिंदगी देखकर बच्ची डर से कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं थी। वह सिर्फ अपनी मां से दरिंदे की काली करतूतों को बताई। थानाध्यक्ष लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि युवक से पूछताछ किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार