निजीकरण के विरोध में रेल कर्मियों की हुंकार
आक्रोश
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
वाराणसी। भारत सरकार की ओर रेलवे का निजीकरण व निगमीकरण करने के विरोध मेें रविवार को आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन/नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के आह्वान पर सघन विरोध सप्ताह के चौथे दिन नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन वाराणसी शाखा के लोगों ने शाखा मंत्री डीके सिंह के नेतृत्व में शाखा के पदाधिकारियों व सैकड़ों साथियों के साथ हांथ में काला रिबन बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी देने का काम किया गया। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से डीके सिंह, एससी गौतम, तफजील अहमद, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, संजीव श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला, श्रीधर शुक्ला, इत्यादि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए।