नगर मेंं अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका बलिया का चला बुलडोजर
विरोध को लेकर पुलिस ने संभाला मोर्चा
जनसंदेश न्यूज
बलिया। जिला अस्पताल के मुख्यद्वार के बगल मे नपा के जमीन पर स्थित एक दुकान पर चल रहे पक्के निर्माण को लेकर नगर पालिका परिषद,बलिया ने उसे ध्वस्त कर दिया। दुकानदार के विरोध के बाद करीब एक घन्टे तक अभियान रुका रहा ।
दुकानदार और नपा के अधिकारियोंं के बीच लंबी बहस हुई। दुकानदार ने कहा कि बिना नोटिस के आप दुकान को गिरा नहीं सकते। नपा के ईओ ने कहा मरम्मत की अनुमति दी गयी न कि पक्के निर्माण और उसके उपर भवन बनाने की।
विगत कई दिनोंं से दुकानदार द्वारा पक्का निर्माण कराया जा रहा था। जिसको लेकर नपा की टीम ने शनिवार को उसे ध्वस्त कर दिया।
नपा के जमीन पर गलत तरीके से हो रहा था पक्का निर्माण :चेयरमैन
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने कहा कि नगर को सुन्दर बनाने का लक्ष्य है। यदि कोई भी नपा के जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण करता है या कोई पक्का निर्माण करवाता है, उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।
बिना अनुमति का हो रहा था निर्माण : ईओ
नपा,बलिया के ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा की बिना अनुमति का गलत तरीके से निर्माण कराया जा रहा था
जानकारी मेंं आते ही उसे गििरवाया गया ।