मेजा प्रशासन बनी अनजान, गंगा की अविरल धारा को किया जा रहा दूषित
जनसंदेश न्यूज
प्रयागराज/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे के तहत निर्मल-अविरल गंगा को लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सिरसा फेरीघाट के अधिकारी व कर्मचारी पलीता लगाने का कार्य करते हुए हिन्दू धर्मावलंबियों के आस्था से खुल्लम-खुल्ला खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि सिरसा फेरी घाट पर बने पीपा पुल के लंगर में दर्जनों सड़े-गले मवेशी फंसे है, जिसके कारण आवागमन करने वाले राहगीरो को उठती दुर्गंध के कारण दिक्कतें पैदा हो रही है। जहां एक तरफ शासन और प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले संगम को सजाने संवारने पर जोर दिया जा रहा है। वही मेजा में प्रशासन की उदासीनता के कारण सिरसा के गंगा घाट पर सड़े मवेशियों की बदबू से लोग गंगा में उतरना पसंद नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि मकर संक्रांति के त्योहार पर घाटों पर कीचड़ व दलदल में लोग फिसलकर गिरते रहे। गंगा में सड़े-गले मवेशियों की दुर्गंध के कारण मकरसंक्रांति स्नान पर स्नानार्थी परेशान रहे, जबकि अभी प्रमुख दो स्नान पर्व बाकी है।