मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में 10वीं के छात्र ने पाया प्रथम पुरस्कार
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। सूर्याेदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ के प्रांगण में गुरुवार को परिवहन विभाग द्वारा मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आजमगढ़ मंडल के कुल नौ प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में बलिया जिले के होली क्रास स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र विद्या निवास मिश्र ने प्रथम पुरस्कार कर स्कूल सहित जनपद का मान बढ़ाया है। उनको प्रमाण पत्र के साथ नगर पुरस्कार दिया गया। इधर, इसकी जानकारी जैसे ही विद्यालय परिवार समेत अभिभावक को हुई, वह खुशी से झूम उठे।