महिला पर प्रेमी का अपहरण कर हत्या का आरोप 


अदालत में सुनवाई के बाद जमानत खारिज
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिला जज यूसी शर्मा की अदालत ने हत्या के मामले में आरोपी कथित प्रेमिका रमन चौधरी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। बतादे कि संजीव कुमार ने  मंडुवाडीह थाने में नौ फरवरी 2017 को अपने भाई अनिल जायसवाल के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराया। 
आरोप था कि उसका भाई पांच फरवरी को किसी रमन चौधरी नामक महिला से मिलने अम्बेडकर नगर गया था। उसी के बाद से अनिल गायब हो गया। आशंका है कि उस महिला और उसके परिवार वालों ने अपहरण कर  हत्या कर दी। मृतक का शव आरोपिता के घर के पास स्थित कुंए से बरामद  बरामद हुआ था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार