कोतवाली में पहुंचे फरियादी से भिड़े मुंशी, वायरल हुआ वीडियो तो पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, हुए निलंबित



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। कोतवाली में भूमि विवाद की शिकायती लेकर आए फरियादी से कोतवाली का मुंशी भिड़ गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। प्रभारी एसपी को जैसे ही इसका सूचना लगी उन्होंने तुरंत हेड मुहर्रिर को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन से संबंध कर दिया। 
सूचना के मुताबिक पिपरिस गांव निवासी ओम प्रकाश यादव शुक्रवार को एसडीएम भदोही के समक्ष भूमि संबंधी शिकायत लेकर पहुंचा था। जहां एसडीएम ने उससे पुलिस के स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट मांगी। जिसकी शिकायत लेकर जब वह कोतवाली पहुंचा तो अपने शिकायती पत्र में हेड मोहर्रिर (मुंशी) से रिसीव करने की मांग कर रहा था। 
इसी दौरान मोहर्रिर रिसीव करने की बजाय उससे भिड़ गए। जिसके बाद फरियादी के साथ गये साथियों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। वायरल होने के बाद मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही को दी गई। भदोही सीओ ने हेड मोहर्रिर अखिलेश सिंह को दोषी होने की रिपोर्ट भेज दी। प्रभारी एसपी ने बताया कि मामला सही मिलने पर हेड मोहर्रिर को निलंबित कर दिया गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार