खेत में दिखा 50 किलो वजनी अजगर, सहमे ग्रामीण
पुलिस अजगर को पकड़ कर वन विभाग को किया सुपुर्द
जनसंदेश न्यूज़
सादात/गाजीपुर। क्षेत्र के धुवार्जुन गांव में रविवार को नहर के पास स्थित खेत में ग्रामीणों ने एक अजगर को देख सहम गये। ग्रामीणोंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाते हुए उसे पकड़ा और वन विभाग देवकली को सौंप दिया।
सूचना के मुताबिक धुवार्जुन गांव निवासी सच्चिदानंद राय के खेत में ग्रामीणों ने रविवार को एक बड़े आकार का अजगर देखा। इसे देखने के लिए गांव में भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर सादात के साथ ही भितरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को एक बड़े से बोरे में भरा और भीतरी चौकी ले आया। जहां से पुलिस ने इसकी सूचना देवकली वन रेंजर सदानंद सिंह को दिया। कुछ देर बाद भीतरी पुलिस चौकी पर पहुंची वन विभाग की टीम अपने कब्जे में लेकर चली गई। देवकली रेंज के रेंजर सदानंद सिंह ने बताया कि अजगर की लंबाई 8 फीट और उसका वजन लगभग 50 किलो है।