केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन और परीक्षा की तिथि घोषित, 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा


जनसंदेश न्यूज 
नईदिल्ली/वाराणसी। CBSE CTET 2020 Notification Online Registration Schedule Exam dates: जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के आवेदन व परीक्षा की तिथि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने घोषित कर दी है। 14वें संस्करण के लिए आवेदन 24 जनवरी से जबकि परीक्षा पांच जुलाई 2020 से शुरू होगी। देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 
परीक्षा संबंधी अन्य विस्तृत सूचना के लिए 24 जनवरी 2020 को इसका बुलेटिन जारी किया जाएगा। जिसमें परीक्षा, भाषाएं, पाठ्यक्रम, योग्यता, मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होगी। विस्तृत शेड्यूल के लिए सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ही कर सकते हैं। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार