करता था प्यार,  कर दिया वार जानिए क्यों


- युवक की आंख पर किया ब्लेड से हमला, लहूलुहान, अभियुक्त हिरासत में


- आरोपी पर पूर्व में भी चाकू मारने और  पांच हजार रुपये छीनने का आरोप


देव केशरी


वाराणसी। गोलादीनानाथ मुहल्ले में शनिवार की रात एक युवक ब्लेड से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुची कंट्रोल रूम की पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर घायल को मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया।


कर्णघंटा, चौक निवासी असफाक उर्फ खन्ना (45) वर्ष शनिवार की रात गोलादीनानाथ मार्केट से कहीं जा रहा था। तभी उसके पहचान का दुल्हीपुर, मुगलसराय निवासी फैज आलम (25) भी पहुंच गया। दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। इसी बीच फैज ने अशफाक पर ब्लेड से हमलाकर दिया। ब्लेड से व्यक्ति का पलक बुरी तरह से कट गया। शोर सुनकर मुहल्ले के लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों को ज्यादा चोट लगने पर डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी किसी व्यक्ति के उपर चाकू से हमला कर पांच हजार रुपये छीनने का आरोप है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार