कनेक्शन काटने गए जेई को पीटा
विद्युतकर्मी पहुंचे लंका थाने, किया प्रदर्शन
वाराणसी। बिजली चेकिंग के दौरान जेई संग अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला लंका थाने पहुंचा। यहां कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार विद्युत मजदूर संगठन एवं संविदा मजदूर संगठन, वाराणसी के मण्डल अध्यक्ष, विद्युत मजदूर संगठन, वाराणसी एवं अवर अभियंता श्रीनिवास यादव द्वारा कर्मवीर, देव नगर कॉलोनी, सुसुवाही में बुधवार को 50578 रुपये के बकाये पर विद्युत विच्छेदन कराते समय बताया कि उपभोक्ता केके पाण्डेय, एक हॉस्पिटल संचालक द्वारा श्रीनिवास यादव, अवर अभियंता संग मारपीट करने लगे। सरकारी दस्तावेज को फाड़ दिया गया। बिजली विभाग द्वारा सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी कर्मचारियों से मारपीट, जान से मारने की धमकी देने पर लंका थाने पर केके पांडेय समेत अज्ञात के खिलाफ रपट दर्ज की गई।