कंपनी शैली के पुरोधा की सांसों की डोर टूटी


ख्यातिलब्ध चित्रकार बैजनाथ वर्मा नहीं रहे
नमन-------
नागरी प्रचारिणी सभा ने उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए हाल में किया था नागरिक अभिनंदन 
जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। काशी में चित्रकला की कंपनी शैली के पुरोधा एवं ख्यातिलब्ध चित्रकार बैजनाथ वर्मा की सांसों की डोर टूट गई। नब्बे साल की उम्र में वो इस दुनिया से चले गए। मंगलवार की भोर में अपने गायघाट स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। कुछ दिनों पूर्व ही नागरी प्रचारिणी सभा ने उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उनका नागरिक अभिनंदन किया था।
चित्रकार पंडित केदारनाथ शर्मा के शिष्य बैजनाथ वर्मा ने अपने चित्रों के माध्यम से हिन्दी साहित्य की महती सेवा की। कंपनी शैली पर आधारित बैजनाथ के पोट्रेट बोलते थे। सालों तक इन्होंने चित्रकला को शिखर तक पहुंचाया। कंपनी शैली में चित्रकारी करने वाले ये ऐसे चित्रकार थे जिनके पोट्रेट में बहाव था..., रवानी थी और ताजगी भी थी। नागरी प्रचारिणी सभा के विश्व कोश, मानस चतुश्शती सहित सैकड़ों ग्रंथों के लिए बैजनाथ जी ने अनूठे चित्र बनाए थे। महान पत्रकार बाबू विष्णु राव पराडकर के चित्र को भारत सरकार ने डाक टिकट के रूप मे जारी किया था। उनकी तूलिका से बने चित्रों में कामायनी विश्वकोश के साथ ही नागरी प्रचारिणी सभा और काशी पत्रकार संघ भवन मे लगे अनेक साहित्यकारों व पत्रकारों के तैलचित्र उल्लेखनीय हैं। 
अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रिय चित्र प्रदर्शनियों में उनके चित्रो को सराहा व पुरस्कृत किया गया। मैसूर पैलेस व जापान के याकाहोवा कला दीर्घा में उनके चित्रों ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति से विभूषित किया। चित्रकार वर्मा का जन्म गाजीपुर जिले के कानपुर गांव में हरा था, लेकिन चित्रकला की साधना करते हुए काशी के होकर ही रह गए। वर्मा के निधन पर साहित्यकार जितेन्द्र नाथ मिश्र, रामअवतार पांडेय,  हिमांशु उपाध्याय, डॉ रामसुधार सिंह, ओम धीरज सहित अनेक रचनाकारों ने शोक व्यक्त किया है। नागरी प्रचारिणी सभा ने बुधवार की शाम चार बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार