कानपुर में गंगा यात्रा का हुआ समापन, एनडीआरएफ ने लगाई प्रदर्शनी
सीएम सहित अन्य मंत्रियों ने की एनडीआरएफ के प्रदर्शन की सराहना
जनसंदेश न्यूज़
कानपुर। उत्तर प्रदेश में 27 से 31 जनवरी को बलिया और बिजनौर से शुरू हुयी गंगा यात्रा गंगा के मध्य बिंदु कानपुर में सकुशल संपन्न हुयी। प्रधानमंत्री के नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जीवनदायिनी गंगा को स्वच्छ व साफ़ बनाने के लिए आयोजित की गयी 5 दिवसीय गंगा यात्रा प्रदेश में गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के साथ कानपुर पहुँची। इस महा आयोजन को सफल व सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ एन.डी.आर.एफ ने अहम् भूमिका निभाई।
पूरी गंगा यात्रा के दौरान एन.डी.आर.एफ ने अपनी सक्रिय भागेदारी निभाते हुए 5 टीमों व 200 से अधिक रेस्कुएर्स के साथ बिजनोर से कानपुर तथा बलिया से कानपुर तक पग-पग तैनात रहते हुए इस यात्रा को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।
एनडीआरएफ की टीमों ने प्रदेश के पश्चिमी छोर के जिलों जैसे बिजनोर, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, कासगंज, कन्नोज, हरदोई तथा कानपुर तक आयोजित की जाने वाली गंगा यात्रा और पूर्वी छोर के जिलों बलिया, वाराणसी मिर्ज़ापुर, भदोही, फ़तेहपुर, उन्नाव और कानपुर में भी अपनी सहभागिता दर्ज की और तैनात रहकर पूरी यात्रा को सुरक्षित व सफल बनाकर स्वच्छ गंगा के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई।
गंगा के अटल घाट पर आयोजित गंगा यात्रा समापन समारोह में एन.डी.आर.एफ की 5 टीमें भी इस यात्रा दल के साथ बिजनोर और बलिया से समापन स्थल पहुंचीं। इस समापन समारोह में एन.डी.आर.एफ ने जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें गंगा, गंगा घाटों और तटीय क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के बारे में जनसामान्य को जागरूक किया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह सहित अन्य मंत्रियों ने भी एन.डी.आर.एफ द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से एन.डी.आर.एफ ने जनसमान्य को गंगा को स्वच्छ व अविरल बनाने की मुहिम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है साथ ही प्रदेश में आपदा प्रबंधन में अतुल्यनीय योगदान दिया है।
कानपुर अटल घाट पर आयोजित हुए गंगा यात्रा समापन समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, मानव संसाधन विकास मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय सहित अन्य मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों ने गंगा पूजन व गंगा आरती के साथ इस यात्रा का समापन किया।