जूते की दुकान से हजारों का माल चोरी


जनसंदेश न्यूज


बड़ागांव। थाना क्षेत्र के बसनी बाजार में गुरुवार की रात अज्ञात चोरो ने बाबतपुर रोड पर स्थित जूते के गोदाम का रोशनदान खोलकर हजारों रुपये के ब्रान्डेड जूतों पर हाथ साफ कर दिया। इस संदर्भ में पीड़ित ने शनिवार को बड़ागांव थाने में अज्ञात के खिलाफ रपट दर्ज कराई।


भुक्तभोगी ने  विद्याशंकर उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग नौ बजे दुकान व गोदाम बन्द कर घर चला गया और दुसरे दिन सुबह दस बजे जब दुकान खोला तो पता चला कि गोदाम का रोशनदान खोलकर अज्ञात चोरो द्वारा तेईस जोडी जूता जिसकी कीमत लगभग चालीस हजार रुपये  है चोरी कर लिए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है। शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार